Jharkhand Adani Foundation: भले ही देश भर में अडाणी ग्रुप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद अडाणी ग्रुप ने अपना सामाजिक कार्य जारी रखा हुआ है। झारखंड में अडाणी फाउंडेशन ने बच्चों के लिए शिक्षा की अनोखी पहल की है। अडाणी फाउंडेशन ने यह पहल इसलिए की है ताकि बच्चों पर परीक्षा का अतिरिक्त बोझ न पड़े।
गोड्डा जिले में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर अडाणी फाउंडेशन के ज्ञानोदय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूली बच्चों का मॉक टेस्ट कराया गया। इस मॉक टेस्ट में 134 सरकारी स्कूल के लगभग 10वीं कक्षा के करीब चौदह हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मॉक टेस्ट का मकसद परीक्षा से पहले बच्चों की तैयारी का आकलन करना है। मॉक टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर बच्चों का कॉन्सेलिंग भी किया जा रहा है, ताकि जिन विषयों पर बच्चों की पकड़ कमजोर है उन्हें समय रहते दुरूस्त किया जा सके। उल्लेखनीय है कि अडाणी फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे ज्ञानोदय स्मार्ट क्लास कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: एथलेटिक्स आशा किरण बारला के गांव पहुंचा प्रशासन, गांव को मूलभूत सुविधाओं से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू
Jharkhand Adani Foundation