न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कांग्रेस के तीन विधायकों द्वारा पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार को गिराने में ‘मदद मांगने वालों’ के खिलाफ Zero FIR दर्ज कराने वाले कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची ऑफिस में पूछताछ हो रही है। कांग्रेस के बेरमो विधायक ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय ने पूछताछ के लिए 16 दिसम्बर को समन किया था।
कांग्रेस के बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में एक जीरो एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसे रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। क्योंकि कांग्रेस के ही तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को कोलकाता पुलिस ने एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 45 लाख रुपये के साथ 30 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। कहा जाता है कि इन विधायकों की कोलकाता में हुई गिरफ्तारी अनूप सिंह की शिकायत पर ही हुई थी। गिरफ्तारी के समय तीनों कांग्रेस विधायकों के पास से उनकी गाड़ी में 45 लाख रुपये मिले थे। अनूप सिंह ने यह शिकायत की थी कि विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप उन्हें फोन कर हेमंत सरकार को गिराने में शामिल होने के लिए 10 करोड़ रुपये का लालच दिया था।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची लौटने पर T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सुजीत मुंडा का भव्य स्वागत