लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां रेलवे ओवरब्रिज के निकट एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव बरामद हुआ है। नाबालिग चंदवा प्रखंड की रहने वाली थी। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की भी सम्भावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी अपनी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे ओवर ब्रिज के पास इस नाबालिग का शव पड़ा हुआ देखा गया। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शुभम कुमार पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग छठ महापर्व में चंदवा के नदी घाट पर गई थी।
नाबालिग का शव बरामद होने की खबर के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने चंदवा थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करें। थाना प्रभारी शुभम कुमार ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: इंफाल एयरपोर्ट के पास उड़ता नजर आया यूएफओ! राफेल लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान…