श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और उद्योग विभाग झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव (Minister Sanjay Prasad Yadav) ने पटना में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव और लोकसभा के प्रत्याशी रहीं रोहिणी आचार्य से पटना में मुलाकात की. उन्होंने (Minister Sanjay Prasad Yadav) राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उन्हें झारखंड की राजनीतिक स्थिति सेअवगत कराया।
आरजेडी सुप्रीमो ने दी ये सलाह
मुलाक़ात के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने संजय प्रसाद यादव (Minister Sanjay Prasad Yadav) को सलाह देते हुए जनहित में और राज्यहित में अच्छा से काम करने का निर्देश दिया. जनता के कल्याण के लिए गांव गांव जाकर उनकी समस्या जानने और उनका समाधान अपने स्तर से करने को कहा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी तत्परता से काम करें और पूरे झारखंड प्रदेश में सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाने का भी निर्देश दिया।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : BPSC अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से की मुलाक़ात, जांच कमिटी के गठन का मिला आश्वासन