समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand : मंत्री Joba Manjhi ने किया प्रथम ई-पत्रिका “पोषण धारा” का शुभारंभ, समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

image source : social media

• सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
• सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को ससमय मिलें, इसे सुनिश्चित करें- श्रीमती जोबा मांझी

रांची। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी (Joba Manjhi) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इस हेतु हर संभव प्रयास किया जाये। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें। वह (Joba Manjhi) बुधवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं।

श्रीमती जोबा मांझी (Joba Manjhi) ने विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संपादित विभाग की प्रथम ई-पत्रिका “पोषण धारा” का शुभारंभ किया। पत्रिका का उद्देश्य झारखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र से कुपोषण से ग्रसित महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकाल लाने के प्रयासों की सफलता को इस पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित करना है। यह पत्रिका क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों, सहयोगियों, लाभार्थियों, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को साझा मंच देने का प्रयास है। साथ ही जनमानस को पोषण विषय पर ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर झारखण्ड को कुपोषण मुक्त बनाना है।

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बैठक में मंत्री ने मार्च 2022 में आयोजित पोषण पखवाड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त पूर्वी सिंहभूम जिला एवं सितंबर 2022 में आयोजित पोषण माह में प्रथम स्थान प्राप्त गुमला जिला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी जिले को वर्ष 2023 में आयोजित होनेवाले पोषण पखवाड़ा एवं पोषण माह में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

योजनाओं की भी समीक्षा की

बैठक में जोबा मांझी ने विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा आइसीसी अन्तर्गत वेतन, संविदा भत्ता, मानदेय एवं मकान किराये के भुगतान की स्थिति, आँगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका एवं सहायिका के चयन की प्रगति, आँगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषाहार कार्यक्रम का संचालन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का क्रियान्वयन, आँगनबाड़ी केन्द्रों के भवन, बिजली, चापाकल शौचालय निर्माण की स्थिति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक कुरीति निवारण योजना, ओल्ड एज होम, मूक बधिर विद्यालय, नारी निकेतन, तेजस्विनी योजना, कौशल प्रशिक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, उज्ज्वला योजना, महिला हेल्पलाईन 181, कामकाजी महिला छात्रावास योजना, मिशन वात्सल्य के तहत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की।

इनकी रही उपस्थिति 

बैठक में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा, निदेशक समाज कल्याण छवि रंजन, निदेशक झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्थान  बी. राजेश्वरी, सचिव संयुक्त अभय नंदन अम्बष्ठ, संयुक्त सचिव अर्चना मेहता, संयुक्त सचिव राजेश प्रजापति, सहायक निदेशक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 ये भी पढ़ें : राज्यसभा में दीपक प्रकाश ने उठाया झारखंड में कोयले के अवैध उत्खनन का मुद्दा, केन्द्रीय मंत्री ने जवाब में कही ये बात

Related posts

Assam: शॉर्ट्स पहन परीक्षा देने पहुंची थी लड़की, पर्दा लपेटा तब मिली परीक्षा में बैठने की इजाजत

Pramod Kumar

Punjab Politics: किसान आंदोलन खत्म कराकर कैप्टन भाजपा के साथ काटेंगे ‘राजनीतिक फसल’?

Pramod Kumar

Tour of Duty: भारत में युवा 4 साल के लिए बन सकते हैं सैनिक, 30,000 होगी सैलरी, जानिए ‘अग्निपथ’ स्कीम से जुड़ी जरुरी बातें

Sumeet Roy