झारखंड के मंत्री डॉ Irfan Ansari को मिली 24 घंटे के भीतर उड़ाने की धमकी, रात को आया धमकी भरा फोन

death threat to irfan ansari, मंत्री इरफ़ान अंसारी को मिली जान से मरने की धमकी

Jharkhand: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को मोबाइल फोन पर धमकी मिली है कि 24 घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा फोन आने के बाद इरफान अंसारी सीधे एसएसपी के पास पहुंचे और पूरी कहानी बताई. साथ ही वह मोबाइल (7903928578) नंबर भी बताया जिससे उन्हें उड़ाने की धमकी दी गई.

देर रात की है घटना
रांची एसएसपी को बताया गया कि उन्हें देर रात धमकी मिली थी. जब धमकी मिली थी तब वे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हीफिजुल हसन से मिलने के लिए गए हुए थे. इस बीच उन्हें अचानक से धमकी भरा फोन आया.

एसएसपी से की शिकायत
शिकायत मिलते ही पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक पर लगा दिया है. साथ ही उसके बारे में पता लगाकर आरोपी की भी टोह लेने और गिरफ्तार करने का भी प्रयास कर रही है.