मो. मोइजुद्दीन और नागेंद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बीएयू स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में मंगलवार को शंख और भैरवी की टीम ने अपने अपने पहले मुकाबले जीतते हुए पूरे अंक बटोरे। दिन के पहले मुकाबले में शंख ने मजबूत आंकी जा रही कांची की टीम को 5 विकेट से रौंद दिया। पहले खेलते हुए कांची ने 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए। अमोद साहू ने 53 गेंदों पर नाबाद 53 रन, फिरोज जिलानी ने 27 और आलोक सिंह ने नाबाद 15 रन का योगदान किया। मोइजुद्दीन ने 2 जबकि दिवाकर व मनोज ने एक एक विकेट लिए। 131 रन का विजयी लक्ष्य शंख ने मात्र 13.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। शंख की ओर से वीरेंद्र ने 43, मोइजुद्दीन ने 30 और अमित ने 22 रन बनाए। कांची की ओर से राजा मेंहदी, रियाज आलम और आलोक सिंह ने एक एक विकेट लिए।
दिन के दूसरे मुकाबले में भैरवी ने अमानत को 25 रन से हराया। भैरवी ने पहले खेलते हुए पिंटू दुबे के 40, राकेश के 32 और अमित झा के 20 रन की बदौलत 145 रन बनाए। अमानत की ओर से मोकर्रम अंसारी ने 4, अखिलेश सिंह ने एक विकेट लिया। 146 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए अमानत की टीम 120 रन पर ही सिमट गई। भैरवी की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नागेंद्र ने 4 और एस के समीर ने हैट्रिक विकेट लेकर अमानत की जीत के मंसूबे पर पानी फेर दिया। एक समय अमानत को जीत के लिए 21 गेंदों पर 32 रन की दरकार थी और 5 विकेट शेष थे लेकिन 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आखिरी के पांच बल्लेबाज आउट हो गए।
8 फरवरी को होने वाला मुकाबला
मैच 1 – खरकई बनाम सकरी (सुबह 8.30 बजे)
मैच 2 – दामोदर बनाम स्वर्णरेखा (दोपहर 12.30 बजे)
यह भी पढ़ें: Jharkhand. राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक बढ़ाई गयी