न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल के भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अमित अग्रवाल के भ्रष्टाचार की परतें खुद-ब-खुद खुल जायेंगी, बस, उसके कॉल डिटेल को खंगालने की जरूरत है। इसके बाद परदे में छिपे जितने भ्रष्टाचारी किरदार हैं, वे एक-एक कर बाहर आ जायेंगे। बता दें, गिरफ्तारी के बाद कारोबारी अमित अग्रवाल ईडी की रिमांड में है। ईडी उससे पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में बाबूलाल मरांडी ने सरकार से मांग की कि अमित अग्रवाल के सारे फोन कॉल डिटेल्स खंगाले जायें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की जड़ें कुतरने वाले भ्रष्ट सत्ताधीशों का असली ठिकाना होटवार ही है। बाबूलाल मरांडी ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और उनके पीए को भी घेरे में लेते हुए कहा कि ये भी ईडी के जांच के दायरे में है।
बता दें, भ्रष्टाचार के आरोप राज्य के अधिकारियों पर ही नहीं लगे हैं, बल्कि एक मंत्री पर भी लगे हैं। शित्क्षा मंत्री जगरनाथ महतो, सेवानिवृत आइएएस अधिकारी केके खंडेलवाल, गिरिडीह एसपी अमित रेणु समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें ईडी को मिली थीं। इसके बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की। अब ईडी ने पुलिस मुख्यालय पत्र भेजकर शिकायतों के बाद अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: ED की नजर अब JSCA स्टेडियम पर, अध्यक्ष संजय सहाय को नोटिस भेजकर मांगा निर्माण पर खर्च का ब्यौरा