Jharkhand: मंजूनाथ भजंत्री ने रांची के उपायुक्त का फिर से पदभार सम्भाला

मंजूनाथ भजंत्री ने एक बार फिर रांची के उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उन्होंने वरुण रंजन से पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान जिलास्तरीय के कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बता दें कि 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को चुनाव के पूर्व रांची का उपायुक्त बनाया गया था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनकी पदस्थापना पर सवाल उठाते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया था।

वरुण रंजन ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंजूनाथ भजंत्री को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने काफी कम समय में विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं अन्य कार्यक्रमों में समन्वय के साथ कार्य संपादित किए जाने पर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस बात कहा कि इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि आम जनता को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि कमियों की समीक्षा कर जिला प्रशासन एक्शन प्लान के तहत कार्य करेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल ने झारखंड में बंद की आलू की आवक, क्या और बढ़ेंगे आलू से भाव!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *