Jharkhand Lawyers Boycott Work Ends: राज्यभर के वकीलों का कार्य बहिष्कार (Jharkhand Lawyers Boycott Work Ends) समाप्त हो गया है. काउन्सिल के आदेश के बाद सोमवार यानी 16 जनवरी से सभी वकील न्यायिक कार्य में शामिल होंगे। यह जानकारी झारखण्ड बार काउन्सिल (Jharkhand Bar Council) ने दी. पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से झारखण्ड के लगभग 35 हजार से ज्यादा वकील कार्य बहिष्कार पर थे.
गौरतलब है कि राज्य के अधिवक्ता सरकार द्वारा कोर्ट फी में की गयी बढोतरी को वापस लेने, अधिवक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने, APP की बहाली, बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए राशि का प्रावधान करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग और 07 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए की गयी घोषणाओं को सात दिनों में धरातल पर उतारने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : PM मोदी ने दुनिया में सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले MV Ganga Vilas Cruise को दिखाई हरी झंडी