न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय झारखंड में है। राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में उनका रात्रि प्रवास समाप्त हो गया है और वह चाईबासा के भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं। जिस क्षेत्र में अमित शाह रुके हुए थे, उस क्षेत्र की सुरक्षा का अंदाजा आप लगा सकते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा घेरे के अंदर एक बड़ी चूक हुई है।
रेडिसन ब्लू के आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन बना हुआ है। और सुरक्षा को लेकर पूरे शहर सहित इस इलाके में खास बंदोबस्त किए गए हैं। लेकिन इसी बीच रेडिसन ब्लू होटल से महज़ 30 मीटर की दूरी में स्थित गली में चाकूबाजी ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर दी । दरअसल इलाके में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया। चाकूबाजी करने के बाद आरोपी पास की झाड़ियों में छुप गया था ।मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चाकू बाजी करने वाले शख्स को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया तो वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: रांची लाया गया Danish Rizwan, साले के साथ मिलकर रची थी सुषमा की हत्या की साजिश