रांची झारखण्ड के इसकु शोतोकान कराटे (International Shotokan Karate United – ISKU) खिलाड़ियों रांची स्टेशन में बहुत ही धूम धाम से स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का स्वागत वार्ड 42 के पार्षद पद के उम्मीदवार व समाज सेवक अजय कुमार सिंह व संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इरफ़ान अंसारी (सोनू), ह्यूमन राइट्स की अध्यक्ष रेनू देवी जी व श्री यासिर अरफ़ात जी के द्वारा किया गया था. इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल शोतोकान कराटे प्रतियोगिता जो एका एरीना ट्रांसटाडीया स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में संपन्न हुआ था.
जिसमे झारखण्ड के खिलाडियों को 2 स्वर्ण 5 रजत व 5 कांस्य टोटल 12 पदक हासिल हुआ था.
बता दें की झारखण्ड के 10 कराटे खिलाड़ियों का इसकु इंटरनेशनल कराटे कप के लिए सिलेक्शन हुआ था जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड के सचिव व चीफ कोच मोहम्मद इबरार कुरैशी की देख रेख में रवाना हुई थी. बतादें की सभी खिलाड़ी पिछले कई सालों से सेंसेई इबरार कुरैशी के देख रेख में कराटे का प्रैक्टिस कर रहे है. पदक जितने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है कंचन कुमारी सिंह कैडेट गर्ल्स कुमिते स्पर्धा -45 की.ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की है.
आस्था सब-जूनियर गर्ल्स कुमिते स्पर्धा -40 की.ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की है, आकांक्षा सब-जूनियर गल्र्स कुमिते स्पर्धा -30 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल की है. मृण्मय प्रतिम डेका सब-जूनियर बॉयज कुमिते स्पर्धा -35 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है, आरती कुमारी सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -45 की.
ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल की है व सीनियर महिला काता स्पर्धा में रजत पदक हासिल की है खुशबू कुमारी सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -68 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक व सीनियर महिला काता स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल की है. सोनिया सिंह सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -60 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल की है, रोहिणी टोप्पो सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -45 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल की है.
ओमैर अरफ़ात जूनियर बॉयज कुमिते स्पर्धा -50 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. समीर सब-जूनियर बॉयज कुमिते स्पर्धा -40 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. जिसमे टीम मैनेजर किरण सिंह व टीम कोच के रूप में सेंसेई इबरार कुरैशी थे और ऑफिसियल में आरती कुमारी थी. स्वागत करने वालो में मनोज कुमार लाल पप्पू चक्रवर्ती शुशील कुमार सिंह अनिरुद्ध कुमार और रंजीत कुमार जय प्रकाश और इंद्रजीत कुमार, दीपक जी, मोहम्मद नौशाद जी, वसीम जी सम्मिलित हुए थे.
इसे भी पढें: Ziva Dhoni को मिली Lionel Messi के ऑटोग्राफ वाली जर्सी, साक्षी ने शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखा ‘जैसा पिता वैसी बेटी’
Jharkhand karate Player Jharkhand karate Player