Jharkhand: जस्टिस रत्नाकर ने बंधु तिर्की के केस से खुद को किया अलग, पूर्व मंत्री ने सजा के विरुद्ध दायर की है याचिका

झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से जुड़े केस से हाई कोर्ट के न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने खुद को अलग कर लिया है। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सजायाफ्ता और अपनी विधायकी गंवा चुके बंधु तिर्की ने अपनी सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, लेकिन जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने इस केस से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने यह कह कर, बंधु तिर्की की याचिका पर सुनवाई सक्षम बेंच के द्वारा होनी चाहिए, खुद को केस से अलग कर लिया।

बता दें कि 28 मार्च, 2022 को सीबीआई की विशेष अदालत ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में बंधु तिर्की को 3 साल की सजा सुनाई थी। साथ ही 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया था कि पूर्व मंत्री की सम्पत्ति आय से 6 लाख 28 हजार रुपये अधिक है, जिसके आधार पर सीबीआई की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifier मुकाबले रांची में शुरू, 8 में से 3 टीमों को ही मिलेगा पेरिस का टिकट