JSCA New Ground: रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बना चुका झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) एक और ओवल ग्राउंड बनाने जा रहा है। इस ग्राउंड में डोमेस्टिक मैच खेले जाएंगे। जिसका भूमि पूजन बुधवार को किया गया। यह स्टेडियम करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जायेगा। पूर्व में जहां अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं वहां पर दो ग्राउंड हैं जिनमें से एक में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं। दूसरे में राज्यस्तरीय मैचों के साथ स्थानीय मैच खेले जाते हैं।इस तीसरे ग्राउंड में डोमेस्टिक (स्थानीय ) मैच खेले जाएंगे ।यह स्टेडियम करीब 4 एकड़ में बनाया जा रहा।हालांकि इस मामले में किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन बुधवार को JSCA के दो इंजीनियर एक सदस्य के द्वारा भूमि पूजन किया गया।
टूर्नामेंटों की मेजबानी का मिलेगा और अधिक मौका
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने ऐसे आयोजन स्थलों को किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के मेजबानी दिए जाने में प्राथमिकता देने की योजना बना रखी है जिनके पास अधिक से अधिक क्रिकेट ग्राउंड हो. 3-4 ग्राउंड की उपलब्धता वाले शहरों को अपनी लिस्ट में वह प्राथमिकता देता है. रांची में जेएससीए के मुख्य स्टेडियम के अलावे इससे सटा एक ग्राउंड है. इसके अलावा उसकी ओर से उषा मार्टिन ग्राउंड और मेकन स्टेडियम के ग्राउंड की सुविधा भी ली जाती है. अब धुर्वा में ही मुख्य स्टेडियम के नजदीक एक ग्राउंड तैयार हो जाने से आने वाले समय में नेशनल, इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के आयोजन का मौका जेएससीए को और मिल सकेगा.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सांसद संजय सेठ के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री का जवाब- कंपनियों का सीएसआर नहीं किया जाना सिविल अपराध
JSCA New Ground