झारखंड मुक्ति मोर्चा से लंबे समय से जुड़े रहे झामुमो के देवघर नगर सचिव अंग्रेज दास अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि वह जल्द ही भाजापा का दामन थाम लेंगे।बता दे कि अंग्रेज दास गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के काफी करीबी माने जाते हैं। अकसर किसी न किसी कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात होती रहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में वो बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद में वह बीजेपी में शामिल होंगे।
बता दें कि अंग्रेज दास ने जिस उम्मीद से झामुमो का दामन थामा था उसके पूरी होने की उम्मीद दिखाई नहीं देती। क्योंकि हर विधानसभा चुनाव की भांति आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में भी महागठबंधन से राजद नेता सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ही टिकट के प्रबल दावेदार हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सहयोगियों ने भी छेड़ रखा है ‘कांग्रेस मुक्त’ अभियान! पहली बार सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!