न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
भारत में अगले साल सितंबर में G20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। G20 समिट की तैयारियों पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। मीटिंग मे करीब-करीब हर पार्टी के प्रतिनिधि या मुख्यमंत्री शामिल हुए, लेकिन इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन या जेएमएम का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। इस बैठक में राज्य का प्रतिनिधि शामिल नहीं होने पर बीजेपी ने जेएसएम को आड़े हाथों लिया है। हालांकि बैठक में नहीं शामिल होने के सवाल पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पाण्डेय का कहा है कि मामले की जानकारी नहीं है या हो सकता है समय पर आमंत्रण नहीं आया होगा। वही बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी। राज्य सरकार ने ही इसे गंभीरता से नहीं लिया।
गौरतलब है कि 1 दिसंबर को भारत को G20 समूह की अध्यक्षता मिली है और यह पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाने का एक अनूठा अवसर है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची नगर निगम से नक्शा पास करने पर लगी रोक हाई कोर्ट में बरकरार