JAC Board Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। मैट्रिक में 95.38 प्रतिशत छात्र सफल रहै जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.45 प्रतिशत छात्र सफल रहे। परीक्षा परिणाम शिश्रा सचिव के रवि ने जारी किया।
परीक्षा देने वाले छात्र जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकत हैं। बता दें, इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। वहीं, इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गयी थीं। जैक के सूत्रों के अनुसार, इंटर ऑर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है।
टॉप टेन छात्रों को सम्मानित करेगा जैक
छात्रों में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने के ख्याल से जैक ने इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित करने का फैसला लिया है। मैट्रिक और इंटर के हर स्कूल में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) स्कूल लेवल पर सम्मानित होंगे। वहीं, स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
JAC Board Result 2023