समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Ranchi Hospital: रांची के इन 42 हॉस्पिटल के 100 मीटर के दायरे में शोर मचाना मना है

Jharkhand: It is forbidden to make noise within 100 meters of these 42 hospitals in Ranchi.

Ranchi Hospital: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने राजधानी रांची के शहर के 42 अस्पतालों के 100 मीटर वाले क्षेत्र को साइलेंट जोन घोषित कर दिया है। विभाग ने यह निर्णय अस्पतालों के आसपास ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए यह लिया है। इतना ही नहीं विभाग द्वारा कई अन्य क्षेत्रों में ध्वनि के मानकों का पालन का आदेश दिया है। निषेधाज्ञा अगले 60 दिनों के लिए लागू रहेगी। इन क्षेत्रों में सुबह छह बजे से रात के रात बजे तक 50 डेसीबल आवाज निर्धारित की गई है।

राजधानी रांची के ये अस्पताल बनाये गये साइलेंट जोन
  • जसलोक अस्पताल
  • आईटीआई बस स्टैंड, हेहल रांची
  • रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, करमटोली बरियातु रोड रांची
  • इम्पलाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन मॉडल हॉस्पिटल नामकुम
  • इस्पात हॉस्पिटल, मेकॉन लि. डोरंडा
  • हिल व्यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • सेन्टेविटा हॉस्पिटल, फिरायालाल चौक
  • कॉन्सटेन्ट लिवेन्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • संत बरनाबास अस्पताल चर्च रोड
  • देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • मां रामप्यारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोरहाबादी
  • श्रीजगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च हॉस्पिटल, रेडियम रोड
  • ऑर्किड मेडिकल सेन्टर प्रा. लि.
  • राम कृष्णा मिशन टी बी, सेनोटोरियम तुपुदाना
  • कांके जेनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर प्रा. लि. कांके
  • आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बरियातु
  • सेवेन एवेनटिस्ट हॉस्पिटल, बरियातु रांची
  • गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्टेशन रोड
  • मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी, मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल
  • राज अस्पताल मेन रोड
  • नागरमल मोदी सेवा सदन, अपर बाजार
  • भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रिम्स
  • रिनपास कांके
  • सेंट्रल इंस्टिच्यूट ऑफ साइकेट्री, कांके
  • सेंट्रल कोल फील्ड लि. हॉस्पिटल, गांधीनगर
  • अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल
  • सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • क्यूरी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीच्यूट
  • गुलमोहर हॉस्पिटल
  • हेल्थ प्वॉइन्ट हॉस्पिटल, लाईफ केयर हॉस्पिटल
  • मां राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल रिसर्च सेन्टर प्रा. लि.
  • माना देवी लक्ष्मण मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर
  • नेत्रधाम हॉस्पिटल
  • प्रभावती हॉस्पिटल
  • रानी हॉस्पिटल
  • रिंची हॉस्पिटल
  • आरपीएस हॉस्पिटल
  • सिंहपुर नर्सिंग होम
  • दि 7 पालम्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • दि विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
कुछ अन्य क्षेत्र जहां निषेधाज्ञा लगायी गयी है
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय
  • रांची विश्वविद्यालय
  • निर्मला कॉलेज
  • योगदा सत्संग महाविद्यालय
  • बीआईटी मेसरा, रांची

इन क्षेत्रों में भी सुबह छह बजे से रात दस बजे तक 50 डेसीबल आवाज निर्धारित की गई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब ’ऐसे’ मिलेगी छुट्टी, ‘वैसे’ किया आवेदन तो लीव होगी कैंसल!

Ranchi Hospital

Related posts

Rohtas-Bikramganj: शिवपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, एक घर में घुसकर बचायी जान

Pramod Kumar

SCO: रूसी राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी की सलाह, जंग हर समस्या का समाधान नहीं

Pramod Kumar

 ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ पर हेमंत सरकार रेस, 15000 आवेदनों का त्वरित निष्पादन

Pramod Kumar