न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
चीन में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद झारखंड सरकार भी सतर्क हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को राज्यवासियों को आश्वस्त किया है फिलहाल कोरोना से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। किन्तु पिछले अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना चीन में फैल रहा है लेकिन हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
चीन में तबाही मचाने वाले सब वैरिएंट बीएफ.7 के पांच मामले भारत में भी सामने आये हैं। चूंकि अब पूरा देश में आवागमन सामान्य है, इसलिए हर राज्य को सतर्क रहने की जरूरत है। देश के इन राज्यों में कोरोना के इस वैरिएंट के मामले आते ही झारखंड सरकार भी अलर्ट हो गयी है।
बता दें, झारखंड में मार्च, 2020 में कोरोना की शुरुआत हुई थी। झारखंड में कोरोना अब तक 4,42,567 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इनमें से 5331 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की