Jharkhand IPS Transfer: झारखंड सरकार ने एक बार फिर से चार IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे क्रांति कुमार गाडिदेशी को दुमका जोनल आईजी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की दोपहर जारी की गयी है.
ये भी पढ़ें: जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से अभी और होगी पूछताछ, 3 दिन की ED रिमांड बढ़ी
Jharkhand IPS Transfer