Internet Down in Jharkhand: झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) के तत्वावधान में 21 और 22 सितंबर को आयोजित सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) के दौरान सरकार ने सुबह 8 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक 5:30 घंटे इंटरनेट बंद रखने का आदेश जारी किया है. लेकिन, राजधानी रांची समेत झारखंड के लगभग सभी जिलों में सुबह 5 बजे से ही इंटरनेट सेवा ठप रही. लोग परेशान रहे.
सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेगी परीक्षा
परीक्षा 3 पालियों में सुबह 8:30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा के दौरान सुबह 8:30 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक राज्य में इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश गृह विभाग की ओर से जारी किया गया था. झारखंड सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में सभी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनियों को निर्देश दिया था. उक्त परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संवर्ग के 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तैयार किया है प्लान
परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्लान तैयार किया है. सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं. प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए चार लेयर का प्लान तैयार किया गया है.
JSSC CGL परीक्षा से जुड़ी खास बातें
- शनिवार- रविवार को तीन पालियों में सुबह 8:30 से शाम पांच बजे तक होगी परीक्षा.
- परीक्षा के लिए 823 केंद्रों पर 6.39 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल.
- परीक्षा के माध्यम से विभिन्न संवर्ग के 2025 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी.
- परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के लिए डीजीपी ने तैयार किया प्लान.
- सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को दिया गया टास्क.
- सभी जिलों में होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस की पुलिस ने शुरू की जांच.