न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
आयकर विभाग ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर के आवास पर दबिश दी है। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के अशोक नगर रोड नंबर चार स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की यह छापेमारी मंगलवार को शुरू हुई है। हालांकि छापेमारी में आयकर की टीम को क्या-क्या मिला है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। फिर भी सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के साथ भारी नकदी के साथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को पथ निर्माण विभाग में भारी अनियमितता की शिकायत मिली है। अनिल सिंह पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के इन यूजर्स को मिलेगा कॉलिंग का अलग बटन, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल