400 यूनिट तक जारी विभिन्न स्लैब में मिलेगी सब्सिडी
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस कैबिनेट में झारखंड की जनता बिजली बिल में होने वाली छूट की उम्मीद कर रहे थे, छूट मिली भी, लेकिन फायदा ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलने वाला है। बिजली में मिलने वाली छूट का लाभ का गणित कुछ इस प्रकार है। झारखंड सरकार ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। अब झारखंड के जो आम उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली खपत करेंगे, उनका बिजली बिल नहीं लगेगा। इसलिए योजना का शहरी उपभोक्ताओं को कम ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ज्यादा होगा। क्योंकि शहरी उपभोक्ता के लिए संभव नहीं है कि वह एक सौ यूनिट तक अपनी खपत सीमित रख रख सकें।
जारी सब्सिडी मिलती रहेगी
झारखंड सरकार वर्तमान की 400 यूनिट तक खपत पर सब्सिडी जारी रखेगी। इस नियम में कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है। यानी जिन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विभिन्न स्लैबों में जो सब्सिडी लाभ मिल रहा है, वह पूर्व की तरह मिलता रहेगा। बता दें कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में 800 यूनिट तक बिजली खपत पर विभिन्न स्लेबों में सब्सिडी दी जा रही थी। मगर हेमंत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से स्लैब को घटाते हुए इसे 400 यूनिट तक कर दिया।
क्या है वर्तमान बिजली दर (प्रति यूनिट)
- घरेलू ग्रामीण – 5.75
- घरेलू शहरी – 6.25
किस तरह उपभोक्ताओं को मिल रहा सब्सिडी का लाभ
- 0-200 यूनिट पर सब्सिडी 2.75 रुपये
- 201-400 यूनिट पर सब्सिडी 2.05 रुपये
रघुवर सरकार में ऐसे मिलता था सब्सिडी का लाभ
- 0-200 यूनिट पर सब्सिडी 2.75 रुपये
- 201-500 यूनिट पर सब्सिडी 2.05 रुपये
- 501-800 यूनिट पर सब्सिडी 1.85 रुपये
- 800 प्लस पर सब्सिडी 1.00 रुपया
यह भी पढ़ें: Vice President Election: मुख्तार अब्बास नकवी होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार या फिर चौंकाएंगे मोदी