झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी राहत

झारखंड के वरीय आईएएस अधिकारी विनय चौबे को उत्पाद घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है। विनय चौबे के साथ उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने दोनों अधिकारियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में एसीबी ने दोनों अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। सके बाद इस मामले को ED ने टेकओवर किया है। पिछले दिनों ED ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के कई ठिकानों पर रेड भी की थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठ पर आज रांची, पाकुड़ में ईडी की छापेमारी, कल NIA ने दी थी दबिश