झारखंड के कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, राजीव अरुण एक्का को सीएम के अपर मुख्य सचिव का प्रभार

झारखंड सरकार ने कई IAS अधिकारियों का तबादला किया है. अजय कुमार सिंह को बने स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Jharkhand ias transfer, rajiv arun ekka, ias transfer