Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में दो दर्जन से अधिक IAS अफसरों का ट्रांसफर, चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल

Jharkhand IAS Transfer

Jharkhand IAS Transfer : झारखंड सरकार ने कई आईएएस की ट्रांसफ़र पोस्टिंग की है. विप्रा भाल को राज्यपाल का नया प्रधान सचिव बनाया गया है.  वहीं  राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.  वहीँ अरवा राजकमल भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमेटड का प्रबंध निदेशक और झारखंड भवन नयी दिल्ली का स्थानीय आयुक्त का पदभार भी संभालेंगे. कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

 

 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni BCCI Case: MS Dhoni के खिलाफ BCCI में शिकायत दर्ज, चौंका देगा पूरा मामला!

Jharkhand IAS Transfer