Jharkhand, खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में इंटर्नशिप पर आयी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में जिले के सब डिविजनल ऑफिसर सैयद रियाज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अहमद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी हैं ।
Sexual Harassment का आरोप
खूंटी जिले (Jharkhand) के SDO सैयद रियाज अहमद पर डीसी ऑफिस में इंटर्नशिप करने आई लड़की ने छेड़खानी (Sexual Harassment) का आरोप लगा महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। लड़की ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में अश्लील हरकत करने की कोशिश की। मामला दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आईआईटी की छात्रा है पीड़िता
दरअसल घटना एक जुलाई कीहै। जिस युवती ने उनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया है, वो आईआईटी की छात्रा है और इंटर्नशिप के लिए खूंटी आयी थी। गत एक जुलाई की रात एसडीओ ने पार्टी के बहाने महिला को बुलाया, उससेे अश्लील बातें की और छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसके बाद किसी तरह महिला वहां से बचकर निकली और महिला थाना में शिकायत की.
ये भी पढ़ें : 75 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इलाके में कट्टरपंथियों का फरमान, हाथ नहीं जोड़ेंगे बच्चे, प्रार्थना भी बदलो