Jharkhand: भाजपा कार्यकर्ताओं को तहस-नहस कर दूंगा, संताल की डेमोग्राफी पर आर-पार, भाजपा का पलटवार

झारखंड में संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोरों पर गर्म है। हालांकि भाजपा इसको लेकर ज्यादा मुखर है और हाल ही में रांची आये गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर हेमंत सरकार पर जोरदार हमला किया है। अब जामताड़ा के विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने धमाकेदार बयान देकर झारखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने झारखंड में बांग्लादेश घुसपैठ को न सिर्फ नकारा, बल्कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी भी दे डाली कि वे अपनी हद में रहें नहीं तो उन्हें तहस-नहस कर देंगें। भाजपा नेताओं ने अभी तक उनकी गर्मी देखी नहीं है।

इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा ने भी तीखा हमला बोल दिया है। भाजपा के हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने इरफान अंसारी के बयान पर कहा कि उन्हें यह बात याद रखनी चाहिए कि वह मंत्री हैं। मंत्री का बयान का मतलब निजी बयान नहीं होता, बल्कि यह सरकार का बयान होता है। इरफान का अगर यह सरकारी बयान हो तो उन्होंने जनसंख्या के आंकड़े पहले देख लेने चाहिए, उसके बाद उन्हें बयान देना चाहिए।

लगता है संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और उससे बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा अब राजनीतिक रंग पकड़ने वाला है। वैसे भी भाजपा ने इस मुद्दे को अपना चुनावी मुद्दा बना लिया है। अब देखना यह है सरकार के पास इस मुद्दे की काट क्या है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम हेमंत ने दिखाया बड़ा दिल, बाढ़ प्रभावित असम को दिये 2 करोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *