JSSC Vacancy: मंगलवार को बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली की घोषणा की गयी है। हालांकि झारखंड इतने पदों के लिए भर्तियां तो नहीं हो रही हैं, लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) राज्य में 2137 PGT शिक्षकों की बहाली करने जा रहा है। बता दें, इन कुल पदों में बैकलॉग की 265 सीटें भी शामिल हैं। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वैसे तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से ही चल रही है। लेकिन 4 मई आवेदन की आखिरी तारीख है, इसलिए देर किया बना इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर ही डालें। उम्मीदवारों को JSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर करना है। आवेदन के पश्चात उम्मीदवार 6 मई तक परीक्षा शुल्क, भुगतान, फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं। बता दें, परीक्षा में B.Ed परीक्षा में शामिल छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन विषयों में शिक्षकों की होनी है नियुक्ति?
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन के अनुसार झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में 11 विषयों में पीजीटी टीचर की भर्ती होगी। जो इस प्रकार हैं-
- बायोलॉजी – 218
- केमिस्ट्री – 227
- भूगोल – 164
- हिंदी – 163
- अर्थशास्त्र – 167
- संस्कृत – 169
- फिजिक्स – 251
- गणित – 185
- कॉमर्स – 200
- अंग्रेजी – 211
- न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर धाम को अपने शहर बुलाना है?, जेब में रख लें 5 करोड़, ऐसा है बाबा के कथावाचन की मार्केटिंग का मायाजाल!
JSSC Vacancy