समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: अपराधों पर कैसे लगे लगाम, 15 जून को विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम

Jharkhand: How to curb crimes, CM will review on June 15

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड में विधि व्यवस्था दिनोदिन बड़ा सवाल बनती जा रही है। इसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन चिंतित नजर आ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने 15 जून को एक समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के आला  पुलिस अधिकारियों के साथ विमर्श-विमर्श होगा। इस सम्बंध में झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर समीक्षा बैठक की जानकारी दे दी गई है। 15 जून को मुख्यमंत्री जिन विषयों पर पुलिस अधिकारियों से विमर्श करने वाले हैं उनमें नक्सलवादी घटनाओं, संगठित अपराध, अवैध खनन, नारकोटिक्स मामलों के साथ झारखंड में हो रहे अन्य अपराधों पर समीक्षा करेंगे।

पुलिस महकमा भी बैठक के लिए अपनी तैयारियों में जुटा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श के लिए अपने बिन्दुओं को तय लिया है। पुलिस के आला अधिकारी भी अपने होमवर्क में जुट गये हैं। क्योंकि राज्य में हो रही नक्सली घटनाओं, अवैध खनन, संगठित अपराध, नशे के कारोबार समेत दूसरे अपराधों पर जवाब देने के लिए खुद को तैयार भी तो करना है।

अपराध पर नियंत्रण कैसे हो इस पर भी होगा गहन विमर्श

अपराधों पर विमर्श के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं कैसे नियंत्रण लगे इस पर भी समीक्षा बैठक में गहन चिंतन किया जायेगा। जैसे- अवैध खनन को कैसे रोका जाये। बता दें, अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनायी गयी है। उसके किये गये कामों की भी समीक्षा की जायेगी। बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि जिलों के पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़ेंगे। 12 जून को डीजीपी अजय सिंह राज्य के सभी जिलों के एसपी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में इस सम्बंध में बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित आईएएस छवि रंजन पर सोमवार को ईडी की चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

Related posts

Jharkhand: राजधानी रांची में कल से लगना शुरू हो रहा है स्मार्ट मीटर, आ चुके हैं 45 हजार स्मार्ट मीटर

Pramod Kumar

CM Hemant Soren ने Godda में 60 योजनाओं का किया Online उद्घाटन, कहा – ऐसी व्यवस्था बनाएंगे की 40 सालों तक लोगों को मिलेगा फायदा

Manoj Singh

Sarna Dharma Code Maharally: सरना धर्म कोड नहीं तो वोट नहीं, महारैली में भारी संख्या में जुटे लोग 

Manoj Singh