Babulal On Hemant: जमीन घोटाले में रांची के पूर्व डीसी IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के ईडी की गिरफ्त में आने और जेल जाने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर पूरी तरह हमलावर हो गये हैं। बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से एक नहीं कई सवाल पूछ डाले है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से चंद सवाल-
- क्या आपको दलाल प्रेम प्रकाश और उसके काला साम्राज्य, गोरखधंधे के बारे में पहले से पता था या उसे तब जाने जब आपके घर की सुरक्षा का AK47 उसके घर से ईडी ने बरामद किया?
- क्या आपको राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसी ने कभी नहीं बताया कि उसके घर रात के अंधेरे में कुछ आईएएस/आईपीएस से लेकर दूसरे कमाऊ विभागों के लोगों का दरबार लगता था?
- क्या आपको किसी ने नहीं बताया कि कुछ चर्चित लुटेरे प्रशासन और पुलिस के अफ़सर सीधे प्रेम दलाल के निर्देश पर सारे ग़लत काम किया करते थे और उस काम की कमाई और जानकारी प्रेम को ही देते थे।
- क्या आपको पता नहीं था कि दलाल प्रेम यहां अमित अग्रवाल के एजेंट के रूप में काम करता था। इसका मुख्य काम अमित का आदेश अफसरों तक पंहुचाना और फिर उस धंधे वाले काम के बारे में प्रेम को अपडेट करना ही था?
- क्या ये संभव है कि बिना आपकी अनुमति या सहमति के कोई अफ़सर या सरकारी विभाग किसी दलाल से निर्देश लेकर काम करें और आपको पता भी नहीं चले?
इन सवालों से कब तक भागियेगा? जांच एजेंसियों तो एक-एक कर इन महापापों का परदाफ़ाश कर ही रही है। झारखंड के लोगों ने आपको सरकार चलाने के लिये बहुमत दिया था, “2020 खतियानधारी” लुटेरों का गिरोह बना कर लूटने के लिये नहीं।
इसलिये चुप्पी तोड़िये और झारखंड की जनता को जवाब दीजिये। वरना चुनाव में यहां की जनता आपसे लूट की कमाई के एक-एक पैसे का हिसाब ज़रूर मांगेंगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से चंद सवाल-
१. क्या आपको दलाल प्रेम प्रकाश और उसके काला साम्राज्य, गोरखधंधे के बारे में पहले से पता था या उसे तब जाने जब आपके घर की सुरक्षा का AK47 उसके घर से ईडी ने बरामद किया?
२. क्या आपको राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसी ने कभी नहीं बताया कि उसके घर रात…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 6, 2023
यह भी पढ़िये: Jharkhand: ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर हल्का कर्मचारी भानु प्रताप पर FIR की अनुशंसा की