न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
Jharkhand High Court ने 7-10वीं JPSC परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स को लेकर झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) को कड़ी चेतावनी जारी की है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुई. मंगलवार को हाई कोर्ट ने JPSC को साफ-साफ निर्देश दिया कि वह 3 सप्ताह के अंदर 7वीं-10वीं जेपीएससी परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स पब्लिश करे। अगर JPSC ऐसा नहीं करता तो अदालत स्वतः उसके खिलाफ अवमानना वाद शुरू करेगा।
JPSC Exam Result और Cut off Marks को लेकर सोनू कुमार रंजन एवं अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया था कि जेपीएससी के द्वारा मई 2022 में ही मेरिट लिस्ट जारी किया गया था, लेकिन अब तक यह पब्लिश नहीं किया गया है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एसएन पाठक की पीठ ने यह निर्देश जारी किया है। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा जबकि जेपीएससी की ओर से संजोय पिपरवाल और प्रिंस कुमार अधिवक्ता थे।
यह भी पढ़ें: बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को पहले रोके सरकार, फिर करे शराबबंदी का दावा