Dhanbad Ashirwad Tower fire: कुछ दिनों पहले धनबाद के हाजरा अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद आशीर्वाद टावर में लगी आग में 14 जिन्दगियों के झुलस कर हुई मौत ने झारखंड हाई कोर्ट को चिंतित कर दिया है। मंगलवार को धनबाद में हुए इस अग्निकांड पर झाऱखंड हाई कोर्ट ने स्वतः ले लिया है। इस मामले की सुनवाई की तारीख 2 फरवरी तय कर दी है। झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है.
बता दें, धनबाद के शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। इसमें आग झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का पाटिलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में इलाज चल रहा है। मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
गौरतलब है कि यह धनबाद में पिछले 1 सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना है. पिछले शुक्रवार को ही धनबाद में हाजरा अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपत्ति सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी थी. पिछले दिनों धनबाद के ही कुमारधुबी में आगजनी में 2 दर्जन से ज्यादा दुकानें जल गई. आशीर्वाद टावर अग्निकांड में यह बात सामने आई है कि अपार्टमेंट में फायर टेंडर की व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही थी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अग्निरोधी सिस्टम फेल हो गया था.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Budget 2023-24: सप्तऋषि अवधारणा वाले अमृतकाल के बजट में 7 लाख तक आमदनी वालों को बड़ी राहत, नहीं लगेगा कोई टैक्स
Dhanbad Ashirwad Tower fire