न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड हाई कोर्ट ने विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किये जाने पर सवाल किया। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आखिर किस आधार पर विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किया गया।
कोर्ट ने विधानसभा को जवाब दायर करने के लिए अंतिम मौका दिया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 मई की तारीख तय की है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में याचिका पर सुनवाई हुई। बता दें, झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किये जाने पर याचिकाकर्ता अजय कुमार मोदी ने एक जनहित याचिका दाखिल की है। उसी याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता नवीन कुमार ने पक्ष रखा।
बता दें कि 2021 में विधानसभा परिसर में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित किया गया था। जिसको लेकर राज्य में काफी विवाद खड़ा हुआ था। विपक्षी भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही कई दिनों तक बाधित रही थी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हाई कोर्ट में जेपीएससी अभ्यर्थियों से मांगा रिज्वाइंडर, अगली सुनवाई 14 जून को