न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड हाई कोर्ट ने JPSCसे उसकी 7वीं से लेकर 10वीं परीक्षा की जानकारी मांगी है। हाई कोर्ट 7वीं से लेकर 10वीं JPSC परीक्षाओं को लेकर दायर की गयी 6 याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है। सातवीं JPSC के अभ्यर्थी सूरज कुमार रजक के अलावा 5 अन्य रिट याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई जेपीएससी से जवाब मांगा है। निर्देश के अनुसार JPSC को हाई कोर्ट में दो सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करना है। याचिकाओं पर अगली सुनवाई 2 मई की तारीख मुकर्रर की है।
सभी 6 रिट याचिकाओं पर हाई कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई हुई। सूरज कुमार रजक की ओर से अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने दलीलें दीं, वहीं JPSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार ने पक्ष रखा।
हाई कोर्ट में क्यों दाखिल की गयीं याचिकाएं
मामला 7वीं से लेकर 10वीं JPSC की परीक्षा से जुड़ा हुआ है। प्रार्थियों ने JPSC की अलग-अलग परीक्षाएं दी थी, सभी के अपनी केटेगरी में कट ऑफ से ज्यादा अंक मिले, लेकिन JPSC ने उनके जाति-प्रमाण-पत्र को विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप नहीं नहीं मानते हुए उन्हें रद्द कर दिया। जिसकी वजह से किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: 4.3 तीव्रता के भूकंप से सहमा बिहार, किसी नुकसान की खबर नही, पर हिल उठे कई जिले