समाचार प्लस
Uncategories

Jharkhand High Court News: एक ही केस में झारखंड HC के दो अलग -अलग आदेश पर SC ने जताई नाराजगी

image source : social media

न्यूज़ डेस्क समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

Jharkhand High Court News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक ही मामले के अभियुक्तों को जमानत देने में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के अलग -अलग आदेश पर नाराजगी जतायी है. सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) ने एक ही मामले में परस्पर विरोधी आदेश दिए जाने को अनुचित मानते हुए कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट(Jharkhand High Court) से इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें एक अभियुक्त को जमानत दे दी गयी है, जबकि इसी प्राथमिकी के दूसरे आरोपी की  जमानत नामंजूर कर दी गई है. अदालत ने एक ही मामले की सुनवाई एक ही बेंच में किया जाना उचित बताया. अदालत ने झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस आदेश की कॉपी भेजने को कहा है, ताकि वह इस पर उचित निर्देश जारी कर सकें.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत ने इस मामले में प्रार्थी को झारखंड के स्टैंडिंग काउंसिल को नोटिस जारी कर प्रतिवादी बनाने और चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सुजीत कुमार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी.जिसमें  कहा गया था कि एक ही एफआईआर में झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सह अभियुक्त को जमानत दी है, जबकि उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है.

 

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: मिड डे मील घोटाले के आरोपियों पर और कसा शिकंजा, संजय तिवारी समेत तीन पर आरोप गठित

 

Related posts

Bihar: अररिया की नाजिया परवीन को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथोंं अवार्ड पाकर गौरवान्वित

Pramod Kumar

2021 Maruti Celerio भारत में 10 नवंबर को होगी लॉन्च, मात्र 11,000 रुपए में कर सकते हैं बुक, जानिये खास बातें

Manoj Singh

मानवाधिकार हनन मामले में पुलिस सबसे आगे! झारखंड -बिहार में ऐसी है स्थिति

Manoj Singh