रांची: जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने उनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है. झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस रवि रंजन (Chief Justice Ravi Ranjan19) दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसके बाद 20 दिसंबर को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) शपथ ले सकते हैं. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं. उत्तराखंड में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवा दी है.
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिशों में कहा गया है कि न्यायमूर्ति मित्तल और करोल के अलावा कॉलेजियम ने मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर करने की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें :पूर्व IG PS नटराजन का स्टिंग कर चर्चा में आयी थी सुषमा बड़ाइक, अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा था मामला