झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव के विरुद्ध जारी किया अवमानना नोटिस, क्या है मामला?

झारखंड हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी को अवमानना नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने भूमि अधिग्रहण विस्थापित एवं पुनर्वास किसान समिति की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रहा था। प्रार्थी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने बताया कि अदालत के पिछले आदेश का अनुपालन अब तक नहीं किया गया है। जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य की मुख्य सचिव को अवमानना का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बता दें कि खनन विभाग में एक ही व्यक्ति को दो पदों पर नियुक्त किये जाने से जुड़ा हुआ है। इसी को लेकर यह जनहित याचिका दायर की गयी है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में केस की सुनवाई हुई।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ में संतों के साथ लगायी डुबकी