Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने अवमानना मामले में राज्य के परिवहन सचिव के श्रीनिवासन की गिरफ्तारी का जमानतीय वारंट जारी किया है. जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने रांची के एसएसपी को वारंट सौंपते हुए सचिव को 17 अप्रैल को दोपहर 1.15 बजे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. अवमानना के मामले में कोर्ट के कई बार के निर्देश देने के बाद भी जवाब दाखिल नहीं देने पर अदालत ने वारंट जारी किया है.
Sumeet Roy
Creative, tech savy and a social media expert, Sumeet has been contributing as a Social Media Manager at Samachar Plus (Jharkhand/Bihar).
"Holding a 6 years experience in the field, I have managed various professional social media accounts and fetched them remarkable results."
Contact Sumeet : [email protected]