Jharkhand: हेमंत सोरेन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सूचिबद्ध, HC के फैसला नहीं सुनाने के खिलाफ लगायी है गुहार

Jharkhand: Hemant Soren's petition listed in Supreme Court

29 अप्रैल झारखंड और झामुमो की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगी। वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन की सुप्रीम कोर्ट में उनकी दायर याचिका सूचिबद्ध हो गयी ही। दरअसल, हेमंत सोरेन काफी समय बीत जाने के बाद भी झारखंड हाई कोर्ट के फैसला नहीं सुनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि रांची के बड़गाई लैंड स्कैम के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी और उस पर 28 फरवरी को सुनवाई पूरी करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। उसी की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट याचिका सूचिबद्ध हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक 29 अप्रैल को शीर्ष अदालत उनके मामले में सुनवाई कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता के कोर्ट में यह मामला सूचिबद्ध हुआ है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। जिसपर 1 मई को सुनवाई होनी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: VVPAT पर्ची का नहीं होगा शत-प्रतिशत मिलान, सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष को दिया करारा झटका