Jharkhand: हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत फिर 14 दिनों के लिए बढ़ी

Jharkhand: Hemant Soren's judicial custody extended again for 14 days

रांची के बड़गाई लैंड स्कैम केस में होटवार जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत एक बार फिर 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। हेमंत सोरेन के अलावा बड़गाईं अंचल के निलंबित हल्का कर्मचारी भानु प्रताप, अफसर अली समेत अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत  रांची PMLA की विशेष कोर्ट ने बढ़ा दी है। विशेष अदालत में सभी आरोपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

बता दें कि बड़गाई लैंड स्कैम में हेमंत सोरेन समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था। अफसर अली, अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद की भी इसी मामले गिरफ्तारी हो चुकी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन पर लंबित फैसला सुना सकता है HC, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश!