न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद राज्य की हेमंत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने पूजा सिंघल के निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें बुधवार को जब पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई थी, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि राज्य में कोई भी गलत काम करेगा तो उस पर राज्य सरकार निश्चित कार्रवाई करेगी।
पूजा सिंघल इस समय पांच दिनों की रिमांड के बाद ईडी के सवालों के सवालों से गुजर रही हैं। बुधवार को पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने के बाद होटवार जेल भेजा गया है। आज फिर उन्हें कार्यालय बुलाकर ईडी उनसे कालेधन से संबंधित जानकारियां ले रही है।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचारियों पर डंडा: रेलवे मंत्रालय ने 19 भ्रष्ट अधिकारियों को किया बर्खास्त