मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन शुक्रवार को गिरिडीह जिला के मधुबन स्थित अधिष्ठायक देव भोमियाजी महाराज मंदिर पहुंचे। वहां पर दोनों ने विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की तथा राज्य की उन्नति, अमन -चैन एवं सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर चार पशुओ की बलि भी दी। यहां पर पूजा-अर्चना की सारी विधि आदिवासी पुजारी बबलू हांसदा समेत अन्य पुजारियों ने सम्पन्न करायी। अनुष्ठान सम्पन्न कराने के लिए जिन पशुओं की बलि दी गयी, उन्हें पारसनाथ पहाड़ी से दूर ले जाया गया, फिर उनकी बलि दी गयी।
पूजा-अर्चना सम्पन्न कराने के बाद हेमं सोरेन ने कल्पना सोरेन के साथ मांझी थान में पौधरोपण भी किया। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की। उनके साथ बैठकर उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: हिमंता बिस्वा सरमा को प्रदान की जाये Z+ सुरक्षा, असम के DGP ने झारखंड के DGP को लिखा पत्र