समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: हक देने के बदले युवाओं पर लाठियां बरसा रही हेमंत सरकार – दीपक प्रकाश

Jharkhand: Hemant government is showering sticks on the youth in exchange for their rights - Deepak Prakash

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया। दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के बेरोजगार नौजवानों के साथ अपराधियों, देशद्रोहियों जैसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने हक और अधिकार की मांग करते हुए बेरोजगार छात्रों पर हेमंत सरकार लाठियां बरसा रही। गिरफ्तार कर उन्हे जेल की धौंस दिखा रही।

दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले हजारों छात्रों का यह पूर्व घोषित कार्यक्रम था। राज्य के बेरोजगार नौजवान जो पिछले साढ़े तीन वर्षों से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे उनका धैर्य अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि युवा वही मांग रहे जिसकी हेमंत सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था। लेकिन यह सरकार वादा पूरी करने के बदले युवाओं को कभी भाषा के नाम पर, कभी 1932 के नाम पर तो कभी 60:40 की अमान्य नियोजन नीति के नाम पर बरगला रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को 2019 का अपना भाषण तथा झामुमो कांग्रेस राजद के नेताओं को अपना घोषणा पत्र देखना चाहिए। युवा वही मांग रहे जिसके आधार पर गठबंधन ने घूम घूम कर वोट मांगे थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि युवाओं का खून बहाना हेमंत सरकार को काफी महंगा पड़ेगा। राज्य की युवा शक्ति खून के एक एक बूंद का बदला ईवीएम की मार से लेगी।

यह भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट में 20 प्रस्तावों पर मुहर, बैठक से पूर्व जगरनाथ महतो को दी गयी श्रद्धांजलि

Related posts

Birthday Special: Kiara Advani ने Salman के कहने पर क्यों बदल डाला अपना नाम, जानें पूरी कहानी

Sumeet Roy

Lakhimpur-Khiri: अबकी बार ‘बटेर’ विपक्ष के ‘हाथ’, डैमेज कंट्रोल भी नहीं कर पा रहे योगी

Pramod Kumar

Indian Women Hockey Team के लिए शोर्ड मारिन बने ‘चक दे इंडिया’ के ‘कबीर खान’, फिल्म दिखाकर किया प्रेरित

Sumeet Roy