Jharkhand: हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब सुनवाई 1 मई को

Jharkhand: Hearing on Hemant Soren's bail plea now on May 1

Hemant Soren: रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी की सुनवाई 1 मई तक टल गयी है। मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कहा गया  उसे जवाब दाखिल करने के लिए और समय चाहिए। जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 1 मई निर्धारित कर दी। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान भी ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी।

हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: खूंटी में NDA-INDIA आज दिखाएंगे ताकत, अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा करेंगे नामांकन

Hemant Soren