न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दो महीने की अंतरिम जमानत के बाद ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर करने वाली मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने फिर जमानत क लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। पूजा सिंघर ने 11 अप्रैल को रांची ईडी के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था।
बता दें, पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों के बाद ईडी कोर्ट द्वारा उन आरोप तय किये जा चुके हैं। गौरतलब है कि खूंटी जिले में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने 6 मई 2022 को झारखंड की तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल सहित उनके करीबियों के कम से कम 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के कार्यालय और आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये की नगदी मिली थी। पूजा सिंघल के बैंक खाते में भी सैलरी से 1 करोड़ 41 लाख रुपये ज्यादा मिले जिनका हिसाब वह नहीं दे पाईं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरनेम केस में Rahul Gandhi की सजा रहेगी कायम, सूरत कोर्ट ने खारिज की अर्जी