Jharkhand: शिबू सोरेन के लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अब 22 मई को सुनवाई
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो, पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के लोकपाल मामले की दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई अब 22 मई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को आंशिक सुनवाई के बाद अगली तारीख तय की है। बता दें, आय से अधिक संपति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट में शिबू सोरेन ने लोकपाल के अधिकार क्षेत्र को लेकर सीबीआई की प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है। उसी पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।
शिबू सोरेन से जुड़ा क्या है लोकपाल मामला?
झामुमो सुप्रीमो के खिलाफ करीब दो साल पहले यानी 5 अगस्त, 2020 को शिकायत दर्ज की गई थी कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है साथ ही साथ झारखंड राज्य में सरकारी खजाने का दुरुपयोग करके, आय के ज्ञात और घोषित स्रोतों और उनके नाम पर कई वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां के अनुपात में बड़ी संपत्ति अर्जित की है. लोकपाल की पूर्ण पीठ ने 15 सितंबर, 2020 को मामले की प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया था. लोकपाल ने सीबीआई को जवाब की जांच करने और जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची के पूर्व DC छवि रंजन पर ईडी ‘रेड’, तो बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन पर हुए ‘लाल’