Jharkhand: HC ने राज्य सरकार से कहा- महिलाओं के खिलाफ रोके बढ़ते अपराध

झारखंड हाई कोर्ट ने आये दिन राज्यभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जतायी है। स्कूली बच्चों समेत नाबालिग लड़कियों के साथ बढ़ते अपराधों और महिलाओं से हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर भी चिंता जतायी है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट राज्य के गृह सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, महिला बाल विकास सचिव, रांची के डीसी, नगर निगम के नगर आयुक्त और रांची एसएसपी से सवाल किया क्या राज्य में शांतिपूर्ण माहौल कायम नहीं किया जा सकता जिससे महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर नियंत्रण लग सके। गृह सचिव ने अदालत को बताया कि वह इस दिशा में काम करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

गृह सचिव ने कहा कि इसके लिए वह सभी स्कूलों के प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सुझाव पेश करने के लिए समय देने की मांग की। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर तक शपथ पत्र के माध्यम से सुझाव देने को कहा है। हाईकोर्ट  के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने जनहित याचिका के मामले की सुनवाई की।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा आरोप! X पर वीडियो डालकर कहा- दुकान में घुसकर धमका रहे भाजपाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *