झारखंड की जनता को दो दिनों पर ‘परेशान’ करने और इतनी सावधानियां बरतने के बाद क्या वाकई में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक हो गया है? झारखंड छात्र संगठन परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरने की तैयारी तो कर ही रहे हैं, यह मामला झारखंड हाई कोर्ट भी पहुंच गया है। जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गयी है। याचिका में मांग की गई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की जाये। क्योंकि, पुलिस की एसआईटी की जांच अब तक सार्वजनिक नहीं हुई और न ही उस जांच में सभी तथ्य सामने आए हैं। फिलहाल, खबर यह है कि जनहित याचिका हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।
बता दें कि पिछले शनिवार और रविवार को जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा झारखंड में हुई थी। इसमें राज्य सरकार की ओर से काफी सावधानी बरती गयी थी, यहां तक कि दोनों दिनों एक समय-सीमा तक इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गयी थीं, ताकि पेपर लीक जैसा मामला न होने पाये। याद दिला दें कि राज्य सरकार ने जनवरी में एसएससी सीजीएल की परीक्षा ली थी, जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की थी। पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी समेत सात पुलिस अधिकारियों की एसआईटी गठित की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सरकार ने 3 गाड़ियां लौटाने को कहा था, चम्पाई ने सभी 6 गाड़ियां लौटायीं