पलामू प्रमंडलीय परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पलामू जिले के मेदिनीनगर… भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी हुए शामिल. परिवर्तन यात्रा में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड को तबाह और बर्बाद करने का ख्वाब हेमंत सोरेन कांग्रेस और राजद के सरकार ने किया है. यह गठबंधन नहीं ठग बंधन है. भाजपा के यह परिवर्तन यात्रा में परिवर्तन की लहर चली है ।